Doordrishti News Logo

केवी बीएसएफ जोधपुर में स्थापित होगा पराक्रम स्थल

राज्य के 10 एवं देश के 110 केंद्रीय विद्यालयों में स्थापित होंगे ये स्थल

जोधपुर,केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर का चयन नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आईएनए ट्रस्ट,नई दिल्ली द्वारा पराक्रम स्थल स्थापित करने के लिए किया गया है। जिसके अंतर्गत निर्मित होने वाली प्रदर्शनी से विद्यार्थियों एवं आगंतुकों में न केवल देशभक्ति की भावना को बल मिलेगा अपितु वे नेताजी की जीवनी एवं आजादी के आंदोलन में उनकी भूमिका से भी परिचित होंगे।

विद्यालय के प्राचार्य डॉ.राकेश व्यास ने बताया कि इस ट्रस्ट द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के समर्थन से देश भर में कुल 250 विद्यालयों में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम स्थल स्थापित किए जा रहे है जिसमें से देश के कुल 110 केंद्रीय विद्यालयों में ये स्थल स्थापित किए जायेंगे। इसके लिए राज्य के कुल 10 केंद्रीय विद्यालयों का चयन इस प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। यह स्थल इस ट्रस्ट द्वारा विद्यालय को उपहार में दिया जाएगा एवं इसके स्थापन की सारी प्रक्रिया 21 अक्टूबर तक पूर्ण की जानी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: