केएन कॉलेज मे मिड टर्म परीक्षा शुरू
जोधपुर,केएन कॉलेज मे मिड टर्म परीक्षा शुरू। कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गई।
केएन कॉलेज प्रवक्ता गोतम चन्द गांधी ने बताया कि परीक्षाएं दो सत्रों में प्रातः 10 से 12 व दोपहर 1 से 3 तक आयोजित की जा रही है। कला,वाणिज्य,विज्ञान व गृह विज्ञान की छात्राओं के लिये आन्तरिक मूल्याकंन की ये परीक्षाएं अहम हैं।
यह भी पढ़ें – राज पेडिकॉन में जोधपुर के डॉक्टरों का परचम
निदेशक प्रो.संगीता लूंकड ने परीक्षा कक्ष का दौरा कर व्यवस्थायें परखी। उन्होंने छात्राओं का आत्म विश्वास बढ़ा कर उन्हें आगे बढने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि जो छात्राएं आन्तरिक परीक्षा में 40 प्रतिशत अंक अर्जित नहीं कर पाएंगी वे विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगी।उन्होंने बताया कि परीक्षा 4 से 14 दिसम्बर तक चलेगी।