राज पेडिकॉन में जोधपुर के डॉक्टरों का परचम
- डॉ निखिल को गोल्ड,डॉ सोनू प्रजापत को सिल्वर मैडल
- डॉ राकेश जोरा को लीडरशिप अवार्ड
जोधपुर,जयपुर में संपन्न हुई राजस्थान राज्यस्तरीय शिशु रोग विशेषज्ञ कांफ्रेंस (राज पेडिकॉन 2024),जिसमे पूरे राजस्थान के शिशु चिकित्सकों ने भाग लिया। इसमें जोधपुर मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग चिकित्सकों ने भी भाग लिया।
इस कांफ्रेंस में 50 से ज्यादा शोध पत्र प्रस्तुत किये गए। जोधपुर मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग के डॉ निखिल (आवासीय चिकित्सक)ने अवार्ड पेपर में गोल्ड मैडल व डॉ सोनू प्रजापत (आवासीय चिकित्सक) ने अवार्ड पेपर में सिल्वर मैडल प्राप्त किया।
इसे भी पढ़िए – आयुर्वेद विवि.में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस औषध मानकम का आयोजन गुरुवार से
डॉ राकेश जोरा (विभागाध्यक्ष एवं सीनियर प्रोफेसर)को राज्यस्तरीय शिशु रोग अकादमी के द्वारा लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह जोधपुर संभाग के लिए गौरव की बात है।