जोधपुर, निकटवर्ती लूणी तहसील के खेजड़लीकलां गांव में रहने वाले एक मानसिक रोगी युवक ने अपने घर में रोशनदान की जाली में फंदा लगाकर जान दे दी। उसका मानसिक उपचार चल रहा था। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया। लूणी पुलिस थाने के सबइंस्पेक्टर गणपतसिंह ने बताया कि खेजड़लीकलां निवासी 35 साल के श्यामलाल पुत्र लादूराम विश्रोई ने अपने घर के रोशनदान की जाली में रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी की। उसका मार्च से मानसिक रोग का उपचार चल रहा था। इसी मानसिक बीमारी के चलते उसने फंदा लगाकर खुदकु शी कर ली। उसके भाई महिराम की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews