Meeting of Tasak Force constituted at district level for implementation of Beti Bachao Beti Padhao ”scheme today

जोधपुर, जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को सांय 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी।

महिला अधिकारित विभाग के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि बैठक में विभागवार(चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग) कार्ययोजना 2020-21 अनुसार आयोजित गतिविधियों की भौतिक रिपोर्ट व उपयोगिता प्रमाण पत्र पर चर्चा, बीबीबीपी जिला कार्य योजना (डीएपी) 2021-22 विभागवार चर्चा व अनुमोदन, उपखण्ड स्तर पर बीटीएफ बैठक के आयोजन की प्रगति पर चर्चा, एमआईएस पोर्टल पर अपडेशन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी एवं इंदिरा महिला शक्ति पोत्साहन एवं सम्मान योजना 2020 पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।