Lavc57.107.100

बाड़मेर की हावड़ा तक इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी आज से

  • जोधपुर मंडल के समदड़ी-बाड़मेर स्टेशनों के बीच बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ेगी
  • अन्य ट्रेनों का चरणबद्ध तरीके से ट्रैक्शन होगा चेंज

जोधपुर(डीडीन्यूज),बाड़मेर की हावड़ा तक इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी आज से। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के समदड़ी-बाड़मेर रेल मार्ग पर शनिवार से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – भगत की कोठी-चैन्नई समर होली डे स्पेशल ट्रेन शनिवार से

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इलेक्ट्रिफिकेशन के पश्चात जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन पहले ही प्रारंभ कर दिया गया था अब शनिवार से सीमांत बाड़मेर इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधे हावड़ा से जुड़ने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शनिवार 12 अप्रेल से ट्रेन 12324 बाड़मेर- हावड़ा सुपरफास्ट ट्रेन पहली बार बाड़मेर से हावड़ा स्टेशनों के बीच इलेक्ट्रिक लोको से चलेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 12323,हावड़ा- बाड़मेर सुपरफास्ट जो हावड़ा से 11 अप्रेल को रवाना हुई है वह भी इलेक्ट्रिक लोको से प्रारंभ से अंतिम स्टेशन तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित की जाएगी। अब तक बाड़मेर-हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट ट्रेन बाड़मेर से जोधपुर के बीच डीजल इंजन से संचालित की जा रही थी।

इसी तरह ट्रेन 12997/12998, बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस 16 अप्रेल तथा ट्रेन 21901/ 21902,बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 18 अप्रेल से इलेक्ट्रिक लोको से चलना प्रारंभ हो जाएगी बाद में चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों को भी इलेक्ट्रिक लोको से संचालित किया जाएगा।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।