cyber-fraud-from-retired-professor-victim-of-fraud-in-whatsapp-chat

रिटायर्ड प्रोफेसर से साइबर फ्रॉड, वाट्सएप चैट में हुए ठगी के शिकार

शातिर ने रिश्तेदार का फोन हैक कर 45 हजार की लगाई चपत

जोधपुर,शहर के गोल्फ कोर्स एयरफोर्स एरिया में रहने वाले एक सेवानिवृत प्रोफेसर से ऑनलाइन ठगी हो गई। वाट्सएप चैट करते उनके रिश्तेदार का फोन कर शातिर ने खाते में 45 हजार रूपए दिल्ली कर्नाटक बैंक में डलवा दिया। जो फर्जी खाता था। अब इस बारे में एयरपोर्ट थाने में इसका मामला दर्ज करवाया गया है।

पुलिस निरीक्षक भारत रावत ने बताया कि गोल्फ कोर्स एयरफोर्स रोड मालवीय नगर वर्धमान कॉलोनी  निवासी नरेंद्र कुमार खंडेलवाल पुत्र श्यामसुंदर लाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे प्रोफेसर पद से सेवानिवृत हैं। 29 सितंबर को वे वाट्सएप पर रिश्तेदार राजेश शाह से चैट कर रहे थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं होने से चैटिंग चल रही थी। तब राजेश शाह ने कहा कि उन्हें डेढ लाख रूपए चाहिए वे कल लौटा देंगे। इस पर दिल्ली के राज शर्मा के नाम पर भेजने का कहा। तब चैटिंग पर विश्वास कर प्रोफेसर नरेंद्र ने 45 हजार रूपए नई दिल्ली कर्नाटक बैंक के एक खाते में डाल दिए। मगर उन्हें बाद में चैटिंग पर संदेह हुआ तो रूपए नहीं डाले। इसके बाद प्रोफेसर नरेंद्र ने राज शर्मा की पत्नी से बात की तो मालूम हुआ कि राज शर्मा का फोन किसी ने हैक कर दिया है। नई दिल्ली कनार्टक बैंक शाखा से धोखाधड़ी का पता लगा तब स्थानीय शाखा पर बात कर फर्जी खाते को बंद कराया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews