maximum-135-mm-rainfall-in-jodhpur-district-in-lohawat-tehsil

जोधपुर जिले में सर्वाधिक 135 मिमी वर्षा लोहावट तहसील में

जोधपुर जिले में सर्वाधिक 135 मिमी वर्षा लोहावट तहसील में

जोधपुर, जिले में गुरूवार को बारिश का दौर बना रहा। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में गुरूवार सवेरे 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घण्टे में 18 तहसीलों में कुल 36.89 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई।

इस अवधि में सर्वाधिक 135 मिमी बारिश लोहावट तहसील क्षेत्र में दर्ज की गई। जबकि आऊ तहसील क्षेत्र में वर्षा का आंकड़ा शून्य रहा।
जोधपुर तहसील क्षेत्र में 50 मिमी, लूणी व बिलाड़ा में 8-8 मिमी,भोपाल गढ व फलोदी में 66-66 मिमी, शेरगढ में 14 मिमी, ओसिया में 22 मिमी, बालेसर में 73 मिमी, बाप में मात्र 3 मिमी व बावड़ी में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इसी प्रकार तिंवरी तहसील क्षेत्र में 10 मिमी, पीपाड़ शहर में 56 मिमी, बापिणी में 24 मिमी, देचू में 52 मिमी, सेखाला में 28 मिमी और सेतरावा तहसील क्षेत्र में 34 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसे मिलकार जोधपुर जिले में एक जून से अब तक कुल 276.28 मिमी औसत बारिश हो चुकी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts