a-meeting-was-held-regarding-the-preparations-for-the-third-national-lok-adalat

तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

13 अगस्त को आयोजित होगी तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत

जोधपुर, रालसा जयपुर के निर्देशानुसार पूर्व में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित प्रकरणों तथा 13 अगस्त को आयोजित होने वाली तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारियों के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अध्यक्ष राघवेंद्र काछवाल जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में जोधपुर जिले के अधीनस्थ न्यायालयों में पदस्थापित समस्त पीठासीन न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।

न्यायधीश काछवाल द्वारा पीठासीन न्यायिक अधिकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जोधपुर जिला के अधीनस्थ सभी तालुका विधिक सेवा समिति जिनमें फलोदी,बिलाडा, पीपाड़ शहर,बालेसर एवं ओसियां में बैंक,बिजली-पानी,बीएसएनल से संबंधित सभी गैर निष्पादित संपत्ति या ऐसे समस्त प्रकरण जिनमें बैंक या अन्य विभाग की विधिक रूप से धन राशि बकाया है उन प्रकरणों में प्रार्थीगण को न्यायालयों से नोटिस जारी करवाने के पश्चात आपसी राजीनामे के माध्यम से निपटारा करवाने के लिए 1 अगस्त से 6 अगस्त 2022 तक न्यायालयों में पक्षकारों के मध्य प्रि-काउंसलिंग करवाकर अधिक से अधिक प्री लिटिगेशन प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में चर्चा की गई।

उन्होंने तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्षों को राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता एवं प्रचार प्रसार के लिए स्थानीय प्रशासन,नगर निगम, बीएस एनल, बैंक,वित्तीय संस्थानों, बिजली- पानी,स्थानीय अधिवक्ताओं, अभियोजन,संबंधित थाना अधिकारी पुलिस थाना,पीएलवी पैनल अधिवक्ताओं,मध्यस्थ अधिवक्ताओं व अन्य विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।

बैठक में विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की सचिव पूर्णिमा गौढ़, विशेष न्यायधीश पोक्सो जोधपुर जिला अनिल आर्य, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला पुखराज गहलोत, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश फलोदी दीपक कुमार सोनी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला मुकेश कुमार प्रथम, तरुण कांत तिवारी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट फलोदी डॉ नेहा गोयल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बिलाड़ा श्वेता दाधीच, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बालेसर इंदु चौधरी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड़ शहर अलका जोशी, न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर उषा प्रजापत, न्यायिक मजिस्ट्रेट फलोदी ललित खत्री, न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड़ शहर विजय कुमार,न्यायिक मजिस्ट्रेट भोपालगढ़ हुमा कोहरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट लोहावट भानुप्रिया,न्याय अधिकारी ग्राम न्यायालय ओसिया जय राम जाट शामिल हुए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के महेंद्र राजपुरोहित द्वारा सभी अधिकारियों को धन्यवाद अर्पित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews