मसूरिया बाबा रामदेव मेला शुरू

  • जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने किया मेले का विधिवत उद्घाटन
  • बुजुर्ग महिला जातरू से रिबन कटवा कर उद्घाटन

जोधपुर,मसूरिया बाबा रामदेव मेला शुरू। लोक देवता बाबा रामदेव मेले का विधिवत शुभारंभ जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने एक बुजुर्ग महिला जातरू के हाथों फीता काटकर करवाया। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता व डीसीपी गौरव यादव ने बाबा रामदेव मंदिर में नारियल चड़ाकर विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद श्रीपीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के पदाधिकारीयो द्वारा दोनों अतिथियों कलेक्टर और डीसीपी गौरव यादव का साफा एवं दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें – श्रावकाचार विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी शुरू

इस मौके पर उन्होंने मेले की व्यवस्था का जायजा लिया। इनके साथ मुख्य अतिथि के रूप में सर्वानंद हिंगलाज माता मंदिर,महेंद्र व्यास दुर्गा मंदिर, सीए प्रफुल्ल भंडारी समाजसेवी मौजूद थे। श्रीपीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान के साथ सचिव नरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम राखेचा,उपाध्यक्ष शिवप्रसाद दहिया,दिनेश गोयल, मीडिया प्रभारी रंजन दईया,राकेश गोयल,विष्णु राखेचा,वीरेंद्र चौहान, विजय राखेचा,अभिमन्यु गोयल,रोहित गोयल मौजूद थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews