मारवाड़ युवा महोत्सव अब मेडिकल कॉलेज के सभागार में होगा

-संभावित मौसम एवं प्रतिभागियों की सुविधा के दृष्टिगत किया स्थान परिवर्तन

जोधपुर,राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक और संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना ने रविवार को मारवाड़ युवा महोत्सव के अयोजन स्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने बताया कि आगामी कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग के संभावित पूर्वानुमान के दृष्टिगत सोमवार 29 मई से आरंभ होने वाला मारवाड़ युवा महोत्सव के स्थान में परिर्वतन किया गया है। अब यह आयोजन डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के सभागार में होगा। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण प्रतिभागी युवाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो एवं कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए कार्यक्रम स्थल में परिवर्तन किया गया है।

जानिए शहर के अस्पताल की खासियत- एमडीएम अस्पताल में हुआ तीसरा सफल गुर्दा प्रत्यारोपण

पारीक ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप युवाओं के लिए तय समय पर मारवाड़ युवा महोत्सव का सफल आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोमवार 29 मई को मारवाड़ युवा महोत्सव का शुभारंभ राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लंबा द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के आवास एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा उपयुक्त व्यवस्था की गई है। इस दौरान राजस्थान युवा बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश पहाड़िया और सदस्य नितेश पुष्करणा तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

एप यहां क्लिक करके इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews