15 साल बाद पकड़ा गया पैरोल पर फरार अपराधी

जोधपुर, कमिश्नरेट की क्राइम स्पेशल टीम ने रविवार को पड़ौसी की हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (क्राइम) राजकुमार चौधरी ने बताया कि ठेहठ थाना दातांरामगढ़, सीकर निवासी आरोपी पप्पू उर्फ किशन बावरिया पुत्र देवाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पिछले 15 साल से पेरौल पर फरार चल रहा था। सीएसटी टीम के प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि आरोपी को पकड़ऩे के लिए टीम का गठन किया गया। जिन्होंने आरोपी के बारे में गुप्त सूचना एकत्रित की। तब पता चला कि आरोपी किशन ने अपना गांव छोड़ दिया और नागौर जिले के लाडनूं के मलासी गांव के सूनसान (जंगलों) इलाके में नाम व हुलिया बदल कर रह रहा है। जहां पर भी वो हर बार कुछ ही दिनों के बाद जगह भी बदल बदल कर रहा था। आखिरकार आरोपी को टीम ने धर दबोचा। आरोपी को पकड़ऩे को टीम में उप निरीक्षक सरजिल मलिक, हैड कांस्टेबल गंगासिंह व राकेश सिंह, कांस्टेबल इमरान, शैताराम, रामनिवास व थानाराम, तेजाराम एवं लाडनू थाने के कांस्टेबल धर्मेंद्र शामिल रहे।

ये भी पढ़े :- रंजिश में युवक पर कातिलाना हमला, वीडियो वायरल

Similar Posts