शादी के दो महिने में ही विवाहिता ने लगाया फंदा
- दहेज हत्या में केस दर्ज
- शव का मेडिकल बोर्ड से कराया पोस्टमार्टम
- परिजन को सुुपुर्द
जोधपुर, (डीडी न्यूज)शादी के दो महिने में ही विवाहिता ने लगाया फंदा। शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 2 में रहने वाली एक विवाहिता ने शादी के दो महिने में ही अपने घर में फंदा लगा कर जान दे दी। मृतका के भाई की तरफ से पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या में रिपोर्ट दी गई है।
इसे भी पढ़ें – शादी के दो महिने में ही विवाहिता ने लगाया फंदा
पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन के सुपुर्द किया। मामले में जांच एसीपी आनंद सिंह की तरफ से की जा रही है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह ने बताया कि मूलत: अजमेर जिले के शिवांजी किशनगंज की रहने वाली 30 वर्षीय किरण पुत्री कैलाश चंद तंवर की शादी 12 नवंबर 24 को कुड़ी भगतासनी निवासी दिलीप कुमार के साथ हुई थी।
किरण ने अपने ससुराल में फंदा लगाकर जान दे दी।आत्महत्या का कारण पता नहीं चला,मगर उसके भाई नरेंद्र तंवर ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।किरण के फंदा लगाने की जानकारी मिलने पर परिजन उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर गए,मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।
एसीपी आनंद सिंह के अनुसार शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द किया गया। मामले में किरण के पति दिलीप कुमार,विद्यादेवी,राजेश,रूबी सहित अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ अब जांच आरंभ की गई है।