ढाबे में गांजा बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार,जमानत

जोधपुर,(डीडी न्यूज)ढाबे में गांजा बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार, जमानत। शहर की विवेक विहार पुलिस ने रेलवे फाटक के पास में चाय नाश्ते के ढाबे पर दबिश देकर वहां से अवैध रूप से गांजा बरामद कर दुकानदार को गिरफ्तार किया।

इस खबर को भी पढ़िए – शादी के दो महिने में ही विवाहिता ने लगाया फंदा

बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया। दुकान से 32.79 ग्राम गांजा बरामद हुआ था।थानाधिकार दिलीप सिंह ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि रेलवे फाटक के पास में मां आशापुरा टी स्टॉल एण्ड नाश्ता की दुकान पर अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचा जाता है।

इस पर पुलिस की टीम ने रेड दी। दुकानदार नांदिया प्रभावती नगर भोपालगढ़ निवासी सोहनलाल पुत्र राणाराम विश्रोई को पकड़ा गया। दुकान की तलाशी में 32.79 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उसे बाद में कोर्ट में पेश किया। उसकी जमानत हो गई।