राज्य बजट में जोधपुर के लिए अनेक घोषणाएं

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को राज्य बजट 2022-23 विधानसभा में प्रस्तुत किया। जोधपुर जिले को बजट में अनेक सौगातें देने की बजट में घोषणाएं की गई।

बजट में यह मिली प्रमुख सौगातें

@ इंसटिट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेज मेडिकल कॅालेज में खोला जायेगा।

@ मेडिकल कॅालेज में 7 सुपर स्पेशियलिटी एण्डोक्रायनोलॅाजी, ग्रेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी, ग्रेस्ट्रो सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॅाजी, ऑन्कोसर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी व कार्डियोलॅाजी की सुविधाएं उपलब्ध करवायी जायेगी।

@ एम डी एम में अत्याधुनिक कार्डिक लेब की स्थापना होगी।

@ जोधपुर में नवीन डेन्टल कॅालेज की स्थापना।

@ उदयमंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द में क्रमोन्नत किया जायेगा।

@ नवचैकिया डिस्पेंसरी जोधपुर को सेटेलाईट चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जायेगा।

@ जोधपुर में एक अतिरिक्त सी एम एच ओ अॅाफिस स्थापित होगा।

@ बर-बिलाड़ा-जोधपुर एच 25 को पायलट प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट के तहत दुर्घटना रहित सड़क के रूप में विकसित किया जायेगा।

@ सेखाला(शेरगढ) में कन्या महाविद्यालय खुलेगा।

@ आगोलाई(शेरगढ) में आई टी आई खोला जायेगा।

@ सावित्री बाई फुले वाचनालय स्थापित होगा।

@ सुमेर लाइब्रेरी का 42 करोड की लागत से पुनःनिर्माण व आधुनिकीकरण होगा।

@ पैरा खिलाड़ियों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण, ट्रेनिग उपकरणों व अभ्यास के लिए 20 करोड़ की लागत से आवासीय पैरा खेल अकादमी स्थापित होगी।

@ केरू(लूणी) में खेल स्टेडियम बनाया जायेगा।

@ जोधपुर शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय का विस्तार एवं उन्नयन कराया जायेगा व खेल विभाग द्वारा राजस्थान स्टेट स्पोर्टस इंसटिट्यूट की स्थापना होगी। इस पर 15 करोड़ की राशि व्यय होगी।

@ 10 करोड़ की लागत से राजस्थान हाई प्रफोर्समेंस स्पोर्टस ट्रेनिंग एण्ड रिहेबिलिटेशन सेन्टर बनाया जायेगा।

@ राजीव गांधी नॅालेज सर्विस एण्ड इनोवेशन हब बनाया जायेगा।

@ खुडियाला(बालेसर) में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना।

@ बोरानाडा में 250 करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरिज इंडस्ट्रियल कॅाम्पलेक्स विकसित होगा।

@ एक अतिरिक्त इनलैण्ड ड्राई पोर्ट की स्थापना।

@ जोधपुर-पाली, बोरानाडा-जोधपुर औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्य।

@ दिव्यांगजन के लिए उच्च शिक्षण, रिसर्च, शिक्षकों की विशेष व्यवस्था के लिए नेत्रहीन विकास संस्थान जोधपुर को कॅालेज में क्रमोन्नत किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए राशि का प्रावधान किया गया है।

@ 30 करोड की लागत से 400 छात्र-छात्राओं के लिए जनजाति आवासीय विद्यालय की स्थापना होगी।

@ एम्स से सालावास मय जोजरी नदी पर पुल निर्माण(लूणी), ओसियां-आऊ दासौड़ी, कड़वासरों की ढाणी से खिंदाकोर वाया रजलानी-नाड़सर- भोपालगढ-हिरादेसर-खेडापा (भोपालगढ) में 171 करोड़ 50 लाख की लागत से प्रमुख सड़क मार्ग कार्य।

@ जोधपुर में विभिन्न विकास व ड्रेनेज, सोजती गेट पर पार्किंग उन्नयन कार्य व पावटा चैराहा पर सुगम यातायात के लिए डीपीआर 40 करोड़ की राशि।

@ जोधपुर में राजस्थान स्मार्ट सिटी योजना लागू करने की घोषणा।

@ 238 करोड़ की क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना फलौदी हैडवक्र्स-बावड़ी कला-खारा-जालोडा।

@ राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल आरडी-42 घाटोर-कानासर-बाप-92 करोड।

@ मलार-जोड़-हिंडाल गोल(बाप-फलौदी) 21 करोड़

@तिंवरी-मथानिया-ओसियां- बावडी- भोपालगढ पेयजल परियोजना-224 करोड 65 लाख।

@ मोरिया-आऊ-चाम्पासर पेयजल परियोजना-274 करोड 81 लाख।

@ माणकलाव-खांगटा पेयजल परियोजना 84 करोड 59 लाख।

@ जाम्बा-घंटियाली-बुगरी पेयजल परियोजना-224 करोड़ 81 लाख।

@ देवानिया-नाथड़ाऊ पेयजल परियोजना-330 करोड़ 92 लाख।

@ 30 करोड़ की लागत से जोधपुर में बॅाटनिकल गार्डन।

@ माचिया जैविक उद्यान में आधुनिक वन्यजीव रोग निदान व रेस्क्यू सेन्टर विकसित होगा।

@ 2 पर्यटक स्थल चिन्हित कर जन सुविधा विकसित की जायेगी।

@ अभय कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर से जुड़े कैमरों की संख्या में बढोतरी होगी।

@ पीलवा(लोहावट),सेखाला(शेरगढ), लालसागर(मण्डोर) में एंटी नारकोटिक्स चैकी बनायी जायेगी।

@ चामू पुलिस चैकी को पुलिस थाने में क्रमोन्नत किया जायेगा।

@ कापरड़ा(बिलाड़ा) में नया पुलिस थाना।

@ राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में बार काउंसिल अॅाफ राजस्थान भवन निर्माण के लिए 8 करोड 53 लाख राशि।

@ घंटियाली(फलौदी), कुडी भगतासनी में उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत।

@ चामू, आसोप(भोपालगढ) में उप तहसील खोली जायेगी।

@ जोधपुर संभाग में जीरा व ईसबगोल की निर्यात आधारित प्रथम 10 प्रसंस्करण इकाईयों को पूंजीगत अनुदान मेें लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 2 करोड़ की सहायता।

@ लोहावट, आऊ व देचू में गौण मण्डी प्रांगण विकसित होंगे।

@ चामू(शेरगढ) भोपालगढ में कृषि मण्डी व बिलाड़ा की कृषि मण्डी को सौंफ जिंस की विशिष्ट मण्डी घोषित।

@ ओसियां में कृषि महाविद्यालय खोला जायेगा।

@ खुडियाला, पंडितजी की ढाणी के पशु चिकित्सालयों को प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में क्रमोन्नत ।

@ जोधपुर में मॅाडल उप पंजीयक कार्यालय खोला जायेगा।

@ 15 करोड़ की लागत से सेन्टर ऑफ एक्सीलेंसी एण्ड रिसर्च की स्थापना।

बजट पर इन्होंने दी प्रतिक्रियाएं

शहर विधायक मनीषा पंवार ने बजट को ऐतिहासिक व शानदार बताया। उन्होंने बताया कि जोधपुर को अनेक सौगातें बजट में मिली। हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़के, पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में बजट में जोधपुर के लिए प्रावधान किया है। प्रो अयूब खान ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में महिलाओं, कर्मचारियों, युवाओं, किसानों, उद्यमियों व श्रमिकों सहित हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews