धातु को सोना बताकर 7 लाख की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज)। धातु को सोना बताकर 7 लाख की ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार। शहर की बनाड़ पुलिस ने धातु को सोना बताकर सात लाख की ठगी करने वाले शख्स को जालोर से गिरफ्तार किया है। उसे बापर्दा कोर्ट में पेश कर चार दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
यह भी पढ़ें – एक्टिवा की डिक्की में छुपाकर रखी थी अवैध पिस्टल,अवैध हथियार सप्लायर गिरफ्तार
थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि प्रकरण में जालोर जिले के रामसीन स्थित सिकवाड़ा निवासी मसराराम पुत्र पांचाराम बागरी को गिरफ्तार किया गया है। उसे बापर्दा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चार दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। उससे रुपए और मोबाइल बरामदगी के प्रयास जारी है।
यह है मामला
पीपाड़ शहर के साथिन निवासी बद्रीराम माली ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि साथिन में उसके किराणे की दुकान है। उसका कुछ दिनों पहले एक युवक से फोन पर संपर्क हुआ। उसने बताया कि उसे खुदाई में सोना मिला है। जिसे वह बेचना चाहता है। कुछ दिनों तक दोनों में लेन-देन की बात हुई। इसके बाद ठग ने बताया कि वह डेढ़ किलो सोना 7 लाख रुपए में दे देगा।
वह लालच में आ गया। इसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर ठग के बुलाई हुई जगह बनाड़ चौराहा आ गया। जहां पर ठग ने दंपती को अपनी गाड़ी में बिठाया और कपड़े में लपेटा हुआ सोना थमाया। उससे 7 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद वह गाड़ी लेकर चला गया। गांव आकर दंपती ने जब अपने परिचित सोनार से डेढ़ किलो खरीदे सोने की जांच करवाई। जिसमें वह पीतल नुमा धातु निकला। तब उसे ठगी का पता चला। इसके बाद उसने बनाड़ थाने आकर मामला दर्ज करवाया।