Doordrishti News Logo

मॉल कार्मिकों पर सामान चुराने का आरोप

  • चार लोगों को नामजद कर दी रिपोर्ट
  • स्टोर में माल कम पाया गया

जोधपुर(डीडीन्यूज),मॉल कार्मिकों पर सामान चुराने का आरोप। शहर के सरस्वती नगर स्थित एक निजी मॉल में काम करने वाले कुछ कर्मचारियों पर स्टोर रूम से सामान चुराकर ले जाने का संदेह जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। स्टोर रूम में माल कम पाए जाने पर कर्मचारियों पर शक गहराने पर अब केस दर्ज कराया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब पड़ताल आरंभ की है।

सर्किट हाउस रोड पर रहने वाली सरिता राठौड़ की तरफ से भगत की कोठी थाने में केस दर्ज करवाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार वह सरस्वती नगर में एक निजी मॉल में बतौर मैनेजर कार्यरत है। यहां स्टोर रूम में माल की ऑडिट जांच करने पर पता लगा कि माल काफी मात्रा में कम है। जिसमें घरेलु यूज का सामान है।

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन का फरार आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट में आरोप है कि मॉल में काम करने वाले शौकत अली,अमित अली,राहुल एवं गगन ने मिलकर यह कारस्तानी की है। यह लोग फायर एग्जिट से सामान बाहर ले जाते हुए पकडे गए। मॉल से शैंपू,सर्फ,नामी कंपनी का घी के डिब्बे,चॉकलेट, ड्राईफ्रूट इत्यादि है। बाद में जब स्टोर रूम की चैकिंग की गई तो काफी माल कम पाया गया। पिछले छह से माल गायब होना प्रतीत हुआ है।
नामजद लोग पिछले चार साल से यहां मॉल में कर रहे थे। फिलहाल भगत की कोठी पुलिस ने मामला दर्ज किया है,अग्रिम जांच की जा रही है।

Related posts: