माहेश्वरी महासभा संपन्न

जोधपुर, तहसील स्तर की माहेश्वरी महासभा की मीटिंग व उद्घाटन का कार्यक्रम केरु महेश्वरी समाज भवन में आयोजित किया गया। तहसील अध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतड़ा ने बताया

Maheshwari Mahasabha concludedकि माहेश्वरी समाज केरु में कौशल विकास केंद्र खोलने हेतु जोधपुर जिला माहेश्वरी महासभा द्वारा केरु माहेश्वरी समाज के छात्र-छात्राओं की शिक्षा हेतु तीन कंप्यूटर तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए दो सिलाई मशीनें दी गई। उद्घाटन पश्चिमी माहेश्वरी महासभा प्रदेशाध्यक्ष रतन लाल डागा,

Maheshwari Mahasabha concludedजिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीवल्लभ फोफलिया, मुरलीधर सोनी, जिलामंत्री मुरलीधर भूतड़ा, तहसील अध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतड़ा, महासभा कार्यकारिणी मंडल सदस्य सोहन लाल चांडक, जोधपुर नगर निगम दक्षिण के उप महापौर किशन लड्डा, पार्षद अनिल गट्टानी, केरु महेश्वरी समाज के अध्यक्ष नथमल धूत, तहसील उपाध्यक्ष दिनेश लद्धड़, कोषाध्यक्ष नेमीचंद धूत, सदस्य पुखराज राठी व गणमान्य माहेश्वरी बंधु उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा ने महासभा की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष रतन लाल डागा ने संगठन को मजबूत करने तथा माहेश्वरी परिवार उत्थान हेतु समाज का आह्वान किया। उन्होंने कंप्यूटर शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। मुरलीधर भूतड़ा ने कहा कि जिसका आर्थिक सर्वेक्षण फार्म भरा हुआ है उस को ही महासभा की योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने हर परिवार में माहेश्वरी पत्रिका मंगाने का आह्वान किया। अंत में तहसील अध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतडा ने सभी पदाधिकारियों का आभार व धन्यवाद देकर राष्ट्रगान के साथ मीटिंग समापन की घोषणा की।

Similar Posts