पाबू मगरा क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त मशीन ज़ब्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),पाबू मगरा क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त मशीन ज़ब्त। माननीय मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देशों के अनुरूप प्रदेश भर में अवैध खनन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति की पालना में अवैध खनन के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – भीतरी शहर में रातभर रहा महिलाओं का राज

खनि अभियंता भगवान सिंह ने बताया कि खान विभाग व पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को पाबू मगरा क्षेत्र में आकस्मिक चैकिंग कर खनिज सैण्डस्टोन के अवैध खनन में संलिप्त एक एक्सकेवेटर मशीन को जब्त कर पुलिस थाना सूरसागर जोधपुर की सुपुर्दगी में दिया गया।

इस कार्यवाही में खनि अभियंता भगवान सिंह,कार्यदेशक सज्जन सिंह,कार्यदेशक अजीत सिंह एवं उप निरीक्षक (पुलिस) पुलिस थाना सूरसागर मानाराम मय पुलिस जाब्ता शामिल थे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।