जिंदगी की जंग हारा, चाकू के वार से घायल घुड़सवार नाबालिग की मौत

जोधपुर, शहर के प्रतापनगर स्थित पंचोलिया नाडी के पास घोड़े पर बिठाने से मना करने की बात पर गले में चाकू घोंपने से गंभीर घायल किशोर की शनिवार रात महात्मा गांधी अस्पताल के आइसीयू में मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखा गया है। आरोपी नाबालिग को बाल सुधार गृह भिजवाया जा चुका है।

प्रतापनगर सदर थानान्तर्गत मुक्ता पारीक ने बताया कि जगदम्बा कॉलोनी के पास मजदूरी कॉलोनी निवासी आवेश (15) घोड़े की सार-संभाल करता था। वह 14 अप्रेल की देर रात घोड़े को पानी पिलाकर अस्तबल ले जा रहा था। रास्ते में 14 साल का नाबालिग मिला। उसने घोड़े पर बिठाने का अनुरोध किया था, लेकिन आवेश ने मना कर दिया था। इससे नाबालिग इतना गुस्सा हो गया कि जेब से चाकू निकाला और सडक़ पर खड़े-खड़े ही घोड़े पर बैठे आवेश की तरफ चाकू फेंक दिया था।

बदकिस्मती से चाकू सीधा आवेश के गर्दन में कंठ में जा घुसा था। चाकू का पिछला हिस्सा भारी होने से कुछ ही देर में चाकू नीचे गिर गया था, लेकिन उसने कंठ के अंदर तक घाव कर दिया था। गर्दन से खून बहने लग गया था। यह खून फेफड़ों में भी चला गया था। जिससे उसे खून की उल्टियां भी हुईं थी। ऑपरेशन के बाद महात्मा गांधी अस्पताल के आइसीयू में वेंटीलेटर पर भर्ती किया गया था, जहां शनिवार की रात को उसकी मृत्यु हो गई। शव मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने आरोपी बालक को संरक्षण में लेकर चाकू बरामद किया। कोर्ट में पेश करने पर उसे बाल सुधार गृह भिजवाया गया है। उसके खिलाफ चोरी का एक मामला पहले से दर्ज है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews