भगवान परशुराम महारैली रविवार को

भगवान परशुराम महारैली रविवार को

तीन दिवसीय ब्राह्मण महासम्मेलन का होगा आगाज

जोधपुर, राजस्थान ब्राह्मण महासभा की तरफ से तीन दिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव का आगाज 1 मई को महारैली सम्मेलन के साथ होगा। महासम्मेलन और महारैली का आयोजन गांधी मैदान से किया जाएगा। रविवार को दोपहर में यह महारैली आरंभ होगी। ब्राह्मण समाज के विभिन्न घटक इसमें हिस्सा लेंगे।

महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश गौड़ ने बताया कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर 1 मई को महारैली और महासम्मेलन होगा। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों में रक्तदान शिविर,भजन संध्या,गौशाला में सेवा की जाएगी। 3 मई को शहर में परशुराम सर्किल पर दीपोत्सव के साथ ही आतिशबाजी की जाएगी। रविवार को दोपहर 12 बजे गांधी मैदान से महारैली आरंभ होकर द्वितीय चौपासनी रोड, शनिश्चर का थान, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग, सरदारपुरा सी रोड होते हुए पुन: गांधी मैदान पहुंचेगी। ब्राह्मण महासभा द्वारा महासम्मेलन एवं महारैली के लिए पूरे जिले के प्रत्येक ब्राह्मण परिवार से संपर्क किया गया है। इस कार्यक्रम में शहर के अतिरिक्त जिले के ओसियां, बिलाड़ा, पीपाड़ सिटी, भोपालगढ़, लोहावट, बालेसर,शेरगढ़,बाप, लूणी एवं फलोदी आदि क्षेत्रों से समाज के लोग हिस्सा लेने आएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts