लम्बे समय से फरार एनडीपीएस का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,जिले की बाप थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये लम्बे समय से फरार चल रहे एनडीपीएस आरोपी गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना बाप टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लम्बे समय से फरार आरोपी हजारीराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस अधीक्षक के मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के विशेष निर्देश पर अकलेश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी के सुपरविजन में रामकरण मलिण्डा उप अधीक्षक वृत फलोदी के निर्देशन में तथा सवाईसिंह उनि थानाधिकारी बाप के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी डाटाबैस के आधार पर अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पिछले लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्त हजारीराम पुत्र हरजीराम निवासी खारा टावरीवाला पुलिस थाना नोख जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में सवाईसिह उनि थानाधिकारी बाप, देवाराम उनि, नासिर खां सउनि, मूलाराम कानि, श्रीचंद,संजय,श्यामलाल व श्रवण कुमार की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews