competition-between-judiciary-and-sbi

ज्यूडिशरी और एसबीआई के बीच हुआ मुकाबला

सद्भावना नाइट क्रिकेट कप

जोधपुर,शहर में स्पार्टन क्रिकेट एकेडमी की ओर से स्पार्टन क्रिकेट ग्राउण्ड उचियाड़ा में सद्भावना नाईट क्रिकेट कप का पहला मैच ज्यूडिशरी एवं एसबीआई के बीच खेला गया।
एकेडमी के निदेशक प्रद्युत सिंह एवं शाहरुख पठान ने बताया कि एसबीआई ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। ज्यूडिशरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। टीम में सर्वाधिक स्कोर भावित शर्मा द्वारा 44 गेंदों में 71 रन 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे एवं हिमांशु सोलंकी ने 17 गेंदों में 42 रन आठ चौके और 1 छक्कों की मदद से बनाए।

एसबीआई की तरफ से बॉलिंग करते हुए राजेश गहलोत एवं विजय तंवर ने दो-दो विकेट लिए। पहले मैच का मैन ऑफ द मैच भावित शर्मा को चुना गया। उल्लेखनीय है कि इस पहले मैच से पूर्व सद्भावना नाइट क्रिकेट कप का रंगारंग शुभारंभ जस्टिस विनीत कुमार माथुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एवं विजया भास्कर रेड्डी ने खुले आसमान में श्वेत कपोत छोड़क़र किया।

शनिवार रात्रि का दूसरा मैच टैक्स डिपार्टमेंट और जिला परिषद के बीच खेला गया। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराना ने टॉस करवाया। टैक्स डिपार्टमेंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाए। टैक्स डिपार्टमेंट टीम की तरफ से केएल जसोल ने सर्वाधिक 22 रन, भैरूलाल ने 13 रन व कान सिंह ने 11 रन बनाए। जिला परिषद की तरफ से अशोक कुमार, राहुल डांगी व कैलाश रामावत ने 4 ओवरों में दो- दो विकेट लिए।

जिला परिषद द्वारा 102 रन के जवाब में 1 विकेट के नुकसान पर 7 ओवरों में 103 रन बनाकर जीत दर्ज की गई। जिला परिषद द्वारा कमलेश सिंह 22 गेंदों में 36 रन 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से बनाकर नाबाद रहे। इसी प्रकार राहुल डांगी ने 16 गेंदों में 29 रन 3 चौके व दो छक्कों की मदद से बनाए। जितेंद्र सिंह ने ताबड़तोड़ 9 गेंदों में 18 रन बनाएं, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। दूसरे मैच का मेन ऑफ द मैच राहुल डांगी को चुना गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews