solution-to-all-problems-through-education-suresh-kumar

शिक्षा से ही सभी समस्याओं का समाधान-सुरेश कुमार

जोधपुर,समता सैनिक दल जोधपुर संगठन के तत्वाधान में रविवार को डॉ.बीआर अम्बेडकर बेस्ट शिष्य अवार्ड व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समता सैनिक दल जोधपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बौद्ध ने बताया कि संगठन के तत्वाधान में डॉ.बीआर अम्बेडकर बेस्ट शिष्य अवार्ड व प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर काजरी सुरेश कुमार ने कहा कि शिक्षा से ही सभी समस्याओं का समाधान संभव है। समता सैनिक दल के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल बौद्ध ने कहा कि विश्व शांति के अग्रदूत तथागत बुद्ध के विचारों पर चलकर देश में भाईचारा स्थापित किया जा सकता है। कार्यक्रम को राष्ट्रीय महासचिव कमला बुगालिया व भंवरलाल बुगालिया,प्रदेश प्रधान महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल,डॉक्टर अर्जुन यादव, समाजसेवी संजीव कनवाडिया,निर्मला पन्नु संभागीय अध्यक्ष,शहर जिलाध्यक्ष महिला विंग अरुणा बारूपाल,जिलाध्यक्ष ग्रामीण महिला विंग निरमा मेघवाल, समाज सेवी गोविंदराम सोनगरा,सोहनलाल लखानी,सीमा कनवाडिया,धन्नाराम जोगावत आदि ने सम्बोधित किया।

बेस्ट शिष्य अवार्ड के लिए प्रथन स्थान प्राप्त करने वाले खेमराज मिंडल को 1100 रुपये नकद ,द्वितीय अनिल कुमार को 800,तृतीय महेंद्र पंवार को 500 व प्रशस्ति पत्र व डॉ.बीआर अम्बेडकर का स्टेच्यू देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में ग्रामीण जिलाध्यक्ष इमाराम मेघवाल,सुगनराज बौद्ध, कमलेश राठौड़,दुदाराम जाजीवाल, अमित राय बौद्ध, लीला बौद्ध, उषा मोबारसा,ललिता पंवार,इंद्रजीत गुडा, बाबूलाल मोसलपुरिया,खींवराज नारणा,डॉ.भगवानाराम बारूपाल, तारा रायपुरीया, हरीश बरवड़,नवीन पंवार,महेंद्र परिहार, किशन खुडिवाल सहित सेकड़ों कार्यकर्ता व बच्चों ने भाग लिया। संचालन दलपत बौद्ध ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews