खेजड़ी के नीचे बैठे दंपती पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

जोधपुर, शहर के बासनी तंबोलिया माता का थान क्षेत्र में सोमवार अपरान्ह में हुई बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से खेजड़ी के नीचे बैठे वृद्ध दंपती की मौत हो गई। दोनों को आसपास के लोग महात्मा गांधी अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। मंडोर पुलिस भी सूचना पर वहां पहुंची।

मंडोर थानाधिकारी सुरेशचंद सोनी ने बताया कि अपरान्ह चार बजे के आस पास बासनी तंबोलिया गांव में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने पर 80 साल के गोरधनराम पुत्र जोगाराम जाट एवं उसकी पत्नी 75 साल की हीरादेवी की मौत हो गई। बताया गया कि वे वक्त घटना खेत पर काम कर रहे थे और एक खेजड़ी पेड़ के नीचे बैठे थे। धमाके की आवाज पर आस पास के लोग जमा हुए। बाद में दोनों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। मगर डॉक्टर ने उन्हें मृत बता दिया। शवों को अग्रिम कार्रवाई के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

ये भी पढें – तीन थानाधिकारियों का तबादला 

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Similar Posts