घर सूना छोड़कर सूरत गया,नगदी और आभूषण चोरी
जोधपुर,घर सूना छोड़कर सूरत गया,नगदी और आभूषण चोरी।शहर के सरस्वती नगर में एक सूने मकान में चोरों ने सेंध लगाकर वहां से सोने चांदी के आभूषणों के साथ 90-95 हजार की नगदी चुरा ले गए। मकान मालिक 27 जनवरी को सूरत गया था। वापिस 4 फरवरी को लौटा। इसमें अब भगत की कोठी पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – मैरिज पैलेस से 2.50 लाख नगदी से भरा बैग चोरी
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि सरस्वती नगर डी- 352 निवासी पुखराज झंवर पुत्र मांगीलाल झंवर की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह 27 जनवरी को सूरत गया था। इस बीच घर सूना था। वापिस 4 फरवरी को लौटा तो घर के ताले टूटे होने के साथ सामान बिखरा हुआ मिला। चोरों ने सेंध लगाकर वहां से 90-95 हजार की नगदी के साथ कानों की कनौती दो तोला,एक अंगूठी तीन ग्राम,सोने का गजानंदजी का फूल 3 ग्राम,चार तोला पायजेब जोड़ी, चांदी की पूजा थाळी 100 ग्राम,चार कटोरियां 16 ग्राम और आठ दस सिक्के चोरी कर ले गए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews