एनीमिया के कारण,लक्षण व बचाव के बारे में व्याख्यानआयोजित

जोधपुर,भारत विकास परिषद जोधपुर मारवाड़ शाखा व मुख्य शाखा के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय अल्प भाषा उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक एनिमिया से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Causes-Symptoms-Prevention-of-Anemia.jpg

महिला प्रकोष्ठ प्रमुख सुधा गर्ग ने एनीमिया के कारण,लक्षण व उससे बचाव के बारे में एक व्याख्यान प्रस्तुत किया। थैलेसीमिया रोग के घातक प्रभाव तथा उससे बचाव की जानकारी भी दी गई साथ ही बालिकाओ को शादी के पूर्व थैलेसीमिया टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि भविष्य में संतति को इस रोग के होने की संभावना से बचाया जा सके। व्याख्याता मकबूल खान ने संचालन किया। शाखा सचिव सूर्य प्रकाश शर्मा ने भारत विकास परिषद का सामान्य परिचय तथा इनके द्वारा संचालित फिजियोथेरेपी सेंटर प्रताप नगर व गीता भवन के पीछे कार्यरत लैब के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर 40 बालिकाओं को गुड़ व चने के पैकेट वितरित किए गए। प्रधानाचार्य ललित कुमार ने भी विचार व्यक्त करते हुए भारत विकास परिषद को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की महिला प्रकोष्ठ प्रमुख सुधा गर्ग व सचिव सूर्य प्रकाश शर्मा उपस्थित थे।

Similar Posts