प्रदेश सहित जोधपुर में भी वकीलों का न्यायिक कार्यों का बहिष्कार
घड़साना में वकील के जान देने का मामला
जोधपुर, श्रीगंगानगर के घड़साना में अधिवक्ता के जान देने के प्रकरण में आज प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। जोधपुर में भी वकीलों ने विरोध प्रदर्शन कर सर्किट हाउस पर धरना दिया। बाद में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जोधपुर के अधिवक्ताओं ने आज हाईकोर्ट पुराना परिसर से एक रैली निकाली। बाद में अधिवक्ताओं ने सर्किट हाउस पर बैठकर सिस्टम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वकीलों का कहना था कि सोमवार को घड़साना में अधिवक्ता विजय सिंह ने सिस्टम से लड़ते हुए अपनी जान दे दी। इससे पहले भी एक वकील अपनी जान गवां चुके हैं। सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने वाले अधिवक्ता विजयसिंह को ही पुलिस पकड़ कर ले गई। बाद में उन्होंने अपनी जान की कीमत दी।
इस घटना से आक्रोशित जोधपुर के वकीलों ने आज न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर सिस्टम के खिलाफ नारेबाजी की। सर्किट हाउस पर बाद में उनका प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews