स्व.दौलतमल भंडारी को दी श्रद्धांजलि

जोधपुर,भारत विकास परिषद के संस्थापक व पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष स्व. दौलत मल भंडारी को श्रद्धांजलि दी गई। जोधपुर मुख्य शाखा अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर व सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि परिषद् के संस्थापक व पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष दौलत मल भंडारी का लम्बी बिमारी के गुरुग्राम में 15 फरवरी को निधन हो गया था।

Late Tribute to Daulatmal Bhandariउन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु माहेश्वरी सभा भवन कमला नेहरू नगर में सभा रखी गई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल चेयरमेन दुर्गा दत्त शर्मा ने स्व दौलत मल भंडारी को परिषद का एक स्तम्भ कहते हुए उन्हे भावांजलि अर्पित की। राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़ ने कहा की भंडारी साहिब ने ही भारत विकास परिषद द्वारा संचालित ड़ाऐग्नॉस्टिक लैब गीता भवन की स्थापना की थी। उनके मित्र शशि कुमार बिड़ला ने कहा कि जोधपुर में भारत विकास परिषद् के संस्थापक दौलत मल भंडारी जी नही रहे। प्रो डीएल माथुर और अनिल गोयल ने कहा कि भंडारी ने मथुरा दास माथुर अस्पताल में निस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा हेतु रसोई व्यवस्था, पेड़-पौधों को लगाना और सेवा पटल को खोलना उनकी प्रमुख सेवा रही। उनको माहेश्वरी सभा भवन कमला नेहरू नगर में परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल चेयरमेन दुर्गा दत्त शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री मुकन सिंह राठौड़, सद्स्य राष्ट्रीय सेवा प्रकल्प अनिल गोयल, प्रान्तीय अध्यक्ष जेपी शर्मा, जोधपुर जिला प्रभारी एवं शहर समन्वयक लोकेश कुमार मित्तल, पूर्व संगठन मंत्री दामोदर कन्सारा, प्रो डी एल माथुर, शशि कुमार बिड़ला, आर के भूतड़ा, एसके जैन, सीता राम राठी, सुरेन्द्र राज मेहता,डॉ प्रभात माथुर, सुरेश चन्द्र भूतड़ा, पुखराज फोफलिया, दिनेश शर्मा, एसएन गट्टानी व अन्य सदस्यों ने वहां उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित की। संचालन प्रो वीडी दवे ने किया।

Similar Posts