लाखों की नकदी और दस्तावेज पार

जोधपुर,लाखों की नकदी और दस्तावेज पार। कार में रखा पांच लाख की नकदी से भरा बैग और स्कूटी पर रखा नकदी दस्तावेज का बैग चोरी के दो अलग-अलग मुकदमे देवनगर थाने में मालिको ने अज्ञात नकबजनों के खिलाफ दर्ज कराए हैं।

यह भी पढ़ें – सहेली के इंस्टाग्राम आईडी पर परिचित के नंबर देख कर दूसरी सहेली ने विषाक्त पानी पिलाया

देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार निवासी घनश्याम पुत्र स्व.शंकरलाल धूत ने पुलिस को बताया कि बोम्बे मोटर जाना बैंक के सामने गली में खड़ी की उसकी कार में रखा एक बैग अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। इस बैग में पांच लाख रुपये की नकदी और अन्य दस्तावेज थे।

देवनगर थाने में ही दी रिपोर्ट में कुड़ी भगतासनी निवासी हितेशा जैन पत्नी संजय जैन ने पुलिस को बताया कि 9 अप्रेल की शाम के समय वह लूणी पंचायत समिेत के सामने पाल रोड़ पर गई थी जहां पर स्कूटी पर आगे रखा एक बैग अज्ञात व्यक्ति चुरकाकर ले गया। इस बैग में नकदी से भरा पर्स और अन्य दस्तावेज थे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews