घर की छत से नींद में गिरा मजदूर, अस्पताल में मौत
जोधपुर,घर की छत से नींद में गिरा मजदूर,अस्पताल में मौत। शहर के पाल रोड स्थित मिल्कमैन कॉलोनी गली नंबर 5 में घर की छत से नींद में एक मजदूर गिर गया।उसे उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। शास्त्रीनगर थाने में इस बाबत मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थानान्तर्गत बसावनपुर हाल मिल्कमैन गली नम्बर 5 निवासी मुकेश कोरी पुत्र जगनाथ कोरी ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि उसका भतीजा 39 वर्षीय राम किशोर पुत्र ब्रजलाल जो कि शहर में रहकर मजदूरी था। वह 8 अक्टूबर की रात्रि के समय घर में छत पर नींद में नीचे गिर गया। पता लगने पर उसे एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी बाद में उपचार के बीच मौत हो गई।