Doordrishti News Logo

आफरी में किसान मेला 17 मार्च को

प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से किसान,वन अधिकारी करेंगे शिरकत

जोधपुर,भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी),जोधपुर में शुक्रवार 17 मार्च को प्रातः 10 बजे किसान मेला आयोजित होगा। आफरी के निदेशक एमआर बालोच ने बताया कि मेले में राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों से किसान,राजस्थान वन विभाग के कर्मचारी, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि सहित 300 से अधिक लोग भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- हल्द्वानी के किसान नरेन्द्र का तमिलनाडु में सम्मान

उन्होंने बताया कि इस मेले में कृषि वानिकी,पर्यावरण,मोटे अनाज (मिलेट्स) आदि से सम्बन्धी विभिन्न व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रगतिशील किसानों एवं आफरी द्वारा मेला स्थल पर स्टॉल लगाकर उत्पाद प्रदर्शित किए जाएँगे। उन्होंने बताया कि मेले के अयोजन से किसानों एवं आमजन तक वानिकी एवं कृषि के नवाचारों को पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: