ट्रेन की चपेट में आने से मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),ट्रेन की चपेट में आने से मौत। शहर के भदवासिया फाटक के पास में एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस बारे में उसके पिता की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

इसे भी पढ़ें – तीन जुड़वां शिशुओं को मिला एसएनसीयू उपचार से नवजीवन

महामंदिर पुलिस ने बताया कि बेरवाला बेरा भदवासिया निवासी पुखराज पुत्र गुलाबचंद नाथ की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका पुत्र 42 वर्षीय मनोज भदवासिया फाटक रेलवे ट्रैक से निकल रहा था। तब वहां आई एक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।