khejadli-martyr-fair-on-5th-september

खेजड़ली शहीदी मेला 5 सितम्बर को

खेजड़ली शहीदी मेला 5 सितम्बर को

जोधपुर, खेजड़ली शहीदी मेला 5 सितंबर को भरा जाएगा। मेले को लेकर अंतिम तैयारियां चरम पर हैं।
खेजड़ली शहीदी राष्ट्र्रीय पर्यावरण संस्थान के अध्यक्ष मलखान सिंह विश्नोई ने बताया कि कोरोनाकाल के बाद पहली बार मां अमृता देवी सहित हरे वृक्षों के रक्षार्थ 363 शहीदों को नमन करेंगे। पर्यावरण प्रेमी 5 सितंबर प्रात: 8 बजे यज्ञ उसके उपरांत पवित्र पाहल (पवित्र मंत्रोंउच्चारित जल) एवं प्रात: 9.30 बजे अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में ध्वजारोहण के साथ ही मेले की शुरुआत होगी।

आ सकते है मुख्यमंत्री 

देश एवं विदेश से बिश्नोई समाज सहित अन्य समाजों के पर्यावरण प्रेमी लाखों की संख्या में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर पूरे दिन हवन में आहुति दी जाएगी, जिससे पर्यावरण शुद्ध हो सकेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सहित वन एवं पर्यावरण मंत्री एवं केंद्रीय मंत्री को भी निमंत्रण दिया गया है। बड़े नेताओं के साथ स्थानीय नेता भी भाग लेंगे।

विशाल रक्तदान शिविर लगेगा

बिश्नोई टाइगर वन एवं पर्यावरण संस्थान बिश्नोई टाइगर फोर्स के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वन विभाग, आफरी सहित अन्य संस्थाओं द्वारा निःशुल्क पौधा वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति शिविर, चिकित्सा जांच शिविर एवं कैरियर काउंसलिंग की विभिन्न स्टालों के साथ मेला बाजार सजेगा। मंच पर बिश्नोई समाज एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

मां अमृता देवी की प्रतिमा रहेगी आकर्षण का केंद्र 

इस बार मेले का विशेष आकर्षण का केंद्र मां अमृता देवी की प्रतिमा रहेगी, जो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए खेजड़ली में विशेष बजट देकर मां अमृता देवी की प्रतिमा स्थापित कर 363 शहीदों के नामों की सूची एवं प्रदर्शनी की घोषणा की गई। इसके अलावा पक्षी घर भी आकर्षण का केंद्र होगा। देश-विदेश से आने वाले पर्यावरण प्रेमी बिश्नोई समाज के लोग पवित्र पाहल ग्रहण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts