Doordrishti News Logo

महामंदिर कृषि मंडी में पकड़ा खाइवाल, 28 हजार बरामद

जोधपुर, कमिश्ररेट की जिला पूर्व डीएसटी एवं महामंदिर पुलिस ने कृषिमंंडी में खाइवाली कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर 28 हजार 640 रूपए जब्त किए।

महामंदिर थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी ने बताया कि डीएसटी पूर्व के प्रभारी एसआई दिनेश डांगी को मुखबिरी सूचना मिली कि कृषिमंडी में एक युवक द्वारा खाइवाली की जा रही है। इस पर डीएसटी प्रभारी के साथ थानाधिकारी सोलंकी, एएसआई मीठालाल,नेमीचंद,डीएसटी के हैड कांस्टेबल देवाराम,कांस्टेबल डूंगरराम एवं किशनसिंह आदि वहां पहुंचे।

पुलिस की टीम ने जनता कॉलोनी नागौरी गेट निवासी सलीम पुत्र अब्दुल रहुफ को पकड़ा और उसके पास से 28 हजार 640 रूपए जब्त किए। उसके पास से गुब्बा पर्चियां भी जब्त की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews