कच्ची बस्तियों में किया कन्या पूजन
भारत विकास परिषद जोधपुर की पहल
जोधपुर,कच्ची बस्तियों में किया कन्या पूजन।भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा कुड़ी, बासनी और झालामंड के कच्ची बस्तियों की कन्याओं के पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिषद के मीडिया प्रभारी डॉ.प्रभात माथुर ने बताया कि इस विशेष आयोजन में 151 कन्याओं का जोधपुर पब्लिक स्कूल,सांगरिया फांटा के पास गर्मजोशी से स्वागत-सत्कार किया गया।
यह भी पढ़ें – 248 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 13 को पकड़ा
कार्यक्रम में कन्याओं को मेहंदी लगाकर उनका पूजन किया गया, और उन्हें स्वादिष्ट भोजन के साथ उपहार और दक्षिणा भी प्रदान की गई। कार्यक्रम का सफल आयोजन माधव सेवा समिति के सहयोग से हुआ, जिसके अंतर्गत कन्याओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विभिन्न क्षेत्रों की कन्याओं ने नृत्य और नाटिकाएं प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। सनातन धर्म पर आधारित सुंदर प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया।
माधव सेवा समिति की शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को सामान्य ज्ञान और मैथ्स के संबंध में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया,जिसमें बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
भारत विकास परिषद की ओर से अनिल गोयल,शाखा अध्यक्ष अर्चना बिड़ला,उपाध्यक्ष सुरेश भूतड़ा,सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री,कोषाध्यक्ष अरुण कुमार कच्छवाहा,संगठन सचिव रमेश मेहता,पर्यावरण प्रभारी नीरज मूंदड़ा,हरी प्रकाश लोहिया,राजेश शर्मा,श्याम कैला,पुष्प कुमार खत्री, उमा काबरा,प्रेरणा मंत्री,कुसुम लोहिया,मधु भूतडा,मनीषा मूंदड़ा, प्रेमलता फोफलिया आदि का सहयोग रहा।
इस दिन को विशेष बनाते हुए, परिषद के सदस्य हरि प्रकाश लोहिया का जन्मदिन भी मनाया गया। उन्होंने कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लेते हुए कन्याओं को शिक्षा के क्षेत्र में और सहयोग देने का आश्वासन दिया। परिषद ने उनके इस योगदान के लिए उन्हें बधाई दी। सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री ने माधव सेवा समिति के बाली सिंह का भी आभार व्यक्त किया,जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।