Doordrishti News Logo

अयोध्या से आए अक्षत कलश की पूजा कर निकाली कलश यात्रा

जोधपुर,अयोध्या से आए अक्षत कलश की पूजा कर निकाली कलश यात्रा।ग्राम चौखा नयापुरा में भगवान श्रीराम मंदिर अयोध्या से आए अक्षत कलश की पूजा अर्चना कर चौखा गांव में ठाकुरजी के मंदिर से नयापुरा राजकीय विद्यालय के पास, बालाजी का मंदिर से नयापुरा बस्ती में गौशाला तक बैण्ड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली।

यह भी पढ़ें – तीन दिवसीय अन्तराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस गुरुवार से,राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

22 जनवरी 2024  को अयोध्या में श्रीराम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या से आए अक्षत कलश निमंत्रण के पीले चावल वितरण करने हेतु घर-घर जाकर आर एसएस की टीम एकजुट होकर ज्ञानदेव जांगिड़, बाबूलाल प्रजापत,पीयूष प्रजापत, प्रमोद प्रजापत,रमेश वैष्णव,गोपाल सिंह राजपूत, दामोदर दास वैष्णव, मगध सिंह,बलराम,गजेंद्र दास,मोहन वैष्णव,वल्लभ वैष्णव सहित सभी ग्रामवासी माताओं और बहनों ने एक साथ मिलकर हम एक संकल्प लेंगें कि भगवान श्रीराम मंदिर के जब पीले चावल लेकर आए हैं तो हम हमारे नगर के अंदर हमारे निवास व घर-घर तक पहुंचाएंगें और 22 जनवरी अयोध्या चलने का निमंत्रण देंगे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews