justice-gk-vyas-inspected-jodhpur-dairy

जस्टिस जीके व्यास ने किया जोधपुर डेयरी का निरीक्षण

  • राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष का दौरा
  • डेयरी प्रबन्धन तथा उत्पादों की गुणवत्ता पर जताया संतोष

जोधपुर,राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जोधपुर डेयरी का अवलोकन किया व डेयरी प्रबन्धन,कार्यकलापों तथा विभिन्न उत्पादों की गुणवत्त्ता पर संतोष जाहिर किया।आयोग अध्यक्ष जस्टिस व्यास ने डेयरी प्लांट के विस्तृत अवलोकन के दौरान घी, पनीर, छाछ,लस्सी व श्रीखण्ड उत्पादन से संबंधित गतिविधियों, विभिन्न श्रेणियों के दुग्ध की पैकिंग व्यवस्था,प्रयोगशाला में गुणवत्ता की जांच,दुग्ध प्रोसेसिंग व साफ-सफाई व्यवस्था का विस्तार से निरीक्षण करते हुए जानकारी ली।

ये भी पढ़ें – घर के बाहर से बोलेरो पिकअप चोरी

उन्होंने डेयरी में विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारियों,कार्मिकों के काम-काज की जानकारी ली तथा डेयरी की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों,दुग्ध सहकार संघों आदि के बारे में संघ के अध्यक्ष रामलाल विश्नोई से चर्चा की। उन्होंने जोधपुर डेयरी के कार्यकलापों व डेयरी उत्पादों की गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया। इस दौरान डेयरी प्रबन्धक (प्लांट) राजेश परिहार व प्रबन्धक (पी एण्ड आई.) तुकाराम चौधरी तथा संघ के सहायक रजिस्ट्रार बृजेश जोशी ने डेयरी का अवलोकन कराते हुए सभी गतिविधियों की जानकारी दी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews