न्यायिक अधिकारियों ने किया केन्द्रीय कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण
जोधपुर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के एक्शन प्लान माह अप्रेल 2022 निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला के अध्यक्ष राघवेन्द्र काछवाल जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर जिला, पूर्णिमा गौड़ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर, मुकेश कुमार प्रथम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला, राजपाल सिंह जेल अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह के साथ संयुक्त रूप से बुधवार को जोधपुर स्थित केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बन्दियों के पास कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं पायी गयी। बन्दियों से उनके स्वास्थ्य एवं भोजन व्यवस्था के बारे में भी पूछताछ करने पर बंदियों ने किसी प्रकार की कोई समस्या होना नहीं बताया। केन्द्रीय कारागृह में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए इसके संचालन के संबंध में जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी के संचालन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। वक्त निरीक्षण जेल में कुल 1552 कैदी पाये गये।
न्यायाधीश काछवाल ने निरीक्षण के दौरान बन्दियों में कारागृह में दी जा रही सुविधाओं से संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने कैदियों से किसी भी तरह की कानूनी सहायता या मूल सुविधा से संबंधित शिकायतों के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने उचित खान-पान व मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी वहां कार्यरत स्टॉफ से बातचीत की। वक्त निरीक्षण सौरभ सोनी उप-अधीक्षक,महेश शर्मा डिप्टी जेलर केन्द्रीय कारागृह के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर ग्रामीण से महेन्द्र राजपुरोहित भी मौजूद थे।
बाल विवाह रोकथाम के दिए निर्देश
इसी क्रम में पूर्णिमा गौड़ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला द्वारा बुधवार, 27 अप्रैल को प्रशासन एवं पुलिस के साथ बैठक आयोजित कर अक्षय तृतीया का त्योहार 3 मई, 2022 एवं पीपल पूर्णिमा 16 मई, 2022 को मनाये जाने वाले त्योहार के दौरान बाल विवाह रोकने तथा इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किये गये।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रथम रामचन्द्र तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण कैलाशदान जुगतावत उपस्थित थे। बाल विवाह रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम के हेल्पलाईन नम्बर 0291-2650888, 8094239100 या 100 नम्बर पर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर ग्रामीण के हेल्पलाईन नम्बर 8306002129 पर भी बाल-विवाह की शिकायत/सूचना दी जा सकती है।
ये नियंत्रण कक्ष 28 अप्रेल से 20 मई, 2022 तक 24 घण्टे कार्य करेंगे। आमजन द्वारा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0291-2650349, 2650350 अथवा शिकायतकर्ता/सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। बैठक के अंत में महेन्द्र राजपुरोहित द्वारा सभी अधिकारीगण का धन्यवाद अर्पित किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews