जोधपुर का स्काउट ताजाराम राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित
जोधपुर जिले से बेस्ट स्काउट के रूप में हुआ चयन
जोधपुर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ जयपुर की ओर से 20 फरवरी 2023 से 23 फरवरी 2023 तक राज्यपाल अवार्ड रैली का आयोजन जगतपुरा,जयपुर में हुआ। इस शिविर में सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोला बेरा सूरसागर से दो स्काउट विद्यार्थियों विक्रम सिंह,ताजाराम ने भाग लिया। स्काउट बालक ताजाराम का जोधपुर जिले से बेस्ट स्काउट के रूप में चयन हुआ।
ये भी पढ़ें- नेवी की महिला अधिकारी कार रैली से पहुंची जोधपुर
23 फरवरी को राज्यपाल कलराज मिश्र के कर कमलों से अवार्ड प्राप्त कर जोधपुर लौटने पर राईकाबाग पैलेस रेलवे स्टेशन पर स्काउट बालकों के साथ राउमावि जुड़ से गये दो स्काउट बालकों एवं स्काउटर का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। विद्यालय के लिए ये गौरव का समय था जब चौदहवीं बार एक योग्य स्काउट का चयन राज्यपाल अवार्ड के लिए हुआ और प्राप्त करने का अवसर मिला।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews