जोधपुर: मुख्य पेयजल लाइन में जोड़ा अवैध कनेक्शन,नामजद केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),मुख्य पेयजल लाइन में जोड़ा अवैध कनेक्शन, नामजद केस दर्ज।शहर के निकट करवड़ के बासनी लाछा गांव में मुख्य पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर अवैध रूप से पानी कनेक्शन कर लिया गया। पता लगने पर दो तीन लोगों के खिलाफ अब करवड़ थाने में रिपोर्ट दी गई है।

जोधपुर : खाता ट्रांसफर करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किए शातिर ने फर्जी स्क्रीन शॉट भेजकर 2 लाख उड़ाए

करवड़ पुलिस ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारी सहीराम विश्रोई की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि अवैध जल कनेक्शनों लेेकर विभाग की तरफ से पड़ताल चल रही थी। तब बासनी लाछा गांव में एक स्थान पर अवैध जल कनेक्शन पाया गया।
पता लगा कि यह कनेक्शन तरूण सोनी,अनिल सुथार एवं कालूराम नैण की तरफ से किया गया है। इस पर उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।