जोधपुर: विद्यार्थियों ने निकाली रैली,नुक्कड़नाटक से दिया संदेश

  • प्लास्टिक हटाओ,प्रकृति बचाओ का संदेश
  • लाचू मेमोरियल कॉलेज में मनाया
  • विश्व पर्यावरण दिवस

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: विद्यार्थियों ने निकाली रैली, नुक्कड़नाटक से दिया संदेश। लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जलजोग सर्किल के पास एक जागरूकता रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को प्लास्टिक प्रदूषण के खतरों से अवगत कराना और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना था।
कॉलेज के विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे पोस्टरों, नारों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि प्लास्टिक छोड़ो, धरती से नाता जोड़ो। नाटक में दिखाया गया कि किस प्रकार प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग जल,भूमि और वायु को प्रदूषित कर रहा है और कैसे इसका असर इंसानों,जानवरों और पौधों पर हो रहा है।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो.जीके सिंह ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण केवल सरकार या संस्थाओं की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। युवाओं की भागीदारी इस दिशा में परिवर्तन ला सकती है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में जागरूकता लाने का प्रभावशाली माध्यम हैं। कार्यक्रम में डॉ. उमा पिल्लई और डॉ.रंजीता माथुर ने भी पर्यावरणीय संतुलन और टिकाऊ जीवनशैली पर विचार साझा किए।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण केवल एक दिवस पर चर्चा का विषय नहीं,बल्कि हर दिन की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि हर साल 400 मिलियन टन से अधिक प्लास्टिक कचरा पैदा होता है,जिसमें से एक बड़ा हिस्सा न तो रिसाइकल होता है और न ही नष्ट,जो दशकों तक धरती और समुद्र को नुकसान पहुँचाता है।

जोधपुर: राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन

कार्यक्रम के समन्वय में डॉ.योगिता छंगाणी,डॉ.मोहिता माथुर और डॉ. अभिषेक राजपुरोहित का विशेष योगदान रहा। विद्यार्थी अनन्य,जयेश,मानव,भरतेंदु, सान्या,हर्षिका तथा नाथेल ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों और स्टाफ ने प्लास्टिक मुक्त परिसर की शपथ ली और आने वाले दिनों में अपने-अपने स्तर पर पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों की भी भागीदारी रही,जिन्होंने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना की और जागरूकता के इस प्रयास को प्रशंसनीय बताया।