जोधपुर मेडिकल के विभिन्न विभागों के चिकित्सक शिक्षक पदोन्नत

जोधपुर,जोधपुर मेडिकल के विभिन्न विभागों के चिकित्सक शिक्षक पदोन्नत। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग राजस्थान के संयुक्त शासन सचिव इकबाल खान ने आदेश जारी कर राजस्थान चिकित्सा सेवा (महाविद्यालय शाखा) नियम,1962 के नियम 24 बीबी के अन्तर्गत डीए सीसी (डायनेमिक एस्योर्ड केरियर प्रोग्रेशन स्कीम) स्कीनिंग कमेटी की अनुशंषा पर चिकित्सक शिक्षकों को वर्ष 2023-24 के लिए पदोन्नति प्रदान की है।आदेश के तहत एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के कॉर्डियोलोजी विभाग के डॉ.रोहित माथुर तथा डॉ पवन शारडा सह आचार्य से आचार्य पद पर पदोन्नत हुए। इसी प्रकार न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ शरद थानवी आचार्य से वरिष्ट आचार्य,डॉ शैलेश थानवी सह आचार्य से आचार्य पद पर,जनरल सर्जरी में डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा,डॉ ललित किशोर सहायक आचार्य से सहआचार्य पर,पैथोलॉजी विभाग में डॉ किशोर कुमार खत्री,डॉ सुनीता अग्रवाल सह आचार्य से आचार्य तथा डॉ ओमवीर सिंह चौहान, डॉ तरूण शर्मा,डॉ अर्पिता सिंघवी सहायक आचार्य से सह आचार्य पद पर पदोन्नत हुए है।

यह भी पढ़ें – पत्रकार आवासीय योजना में भूखण्डों की लॉटरी शनिवार को

इसी प्रकार चर्म रति रोग विभाग में डॉ पंकज राव सह आचार्य से आचार्य,डॉ चन्द्रप्रकाश सहायक आचार्य से सह आचार्य पद पर,नाक,कान गला विभाग में डॉ समृद्धि गुप्ता सह आचार्य से आचार्य,डॉ महेन्द्र चौहान सह आचार्य से आचार्य,कार्डियो वेस्कुलर थोरेसिक सर्जरी में डॉ सुभाष बल्लारा सह आचार्य से आचार्य,नेत्र विभाग में डॉ रमेश चोपड़ा सहायक आचार्य से सह आचार्य पद पर, निश्चेतना विभाग में डॉ चन्द्रा खत्री सह आचार्य से आचार्य,बायोकेमेस्ट्री विभाग में डॉ मनीषा गुर्जर सह आचार्य से आचार्य तथा डॉ गोरा दाधीच सहायक आचार्य से सह आचार्य पद पर,स्त्री एवं  प्रसुति रोग विभाग में डॉ रेखा चौधरी सह आचार्य से आचार्य पद पर पदोन्नत हुई है। पीएसएम विभाग में डॉ सावित्री शर्मा सहआचार्य से आचार्य पद पर, फोरेन्सिक मेडिसिन में डॉ बीनाका गांधी सहायक आचार्य से सह आचार्य पद पर पदोन्नत हुए है। प्रस्तुति रोग विभाग में डा.आरके देवड़ा आचार्य से आचार्य एवं नाक कान गला रोग विभाग में डा.सोनू परमार सहायाक आचार्य से सह आचार्य के पद पर पदोन्नत हुए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews