जोधपुर: 9 जून को होगी राज स्किल प्रतियोगिता

  • आईटीआई टॉपर्स को मिलेगा हुनर दिखाने का मौका

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 9 जून को होगी राज स्किल प्रतियोगिता। निदेशक(प्रशिक्षण),कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग,प्राविधिक शिक्षा निदेशालय जोधपुर के अनुसार राज स्किल प्रतियोगिता 2025 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 9 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जोधपुर में आयोजित की जाएगी।

धवा वार्ड 5 उपचुनाव 8 जून को सार्वजनिक अवकाश

संस्थान के उपनिदेशक सुधीर व्यास ने बताया कि पहले चरण में जिले के राजकीय एवं निजी आईटीआई से फीटर,मैकेनिक डीजल, इलेक्ट्रीशियन,कोपा और ड्रेस मेकिंग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त वे प्रतिभागी भाग ले सकेंगे जिन्होंने वर्ष 2023 या 2024 में परीक्षा उत्तीर्ण की हो और 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हों।