पेड न्यूज एवं विज्ञापनों के साथ सोशल मीडिया पर भी रखें निगरानी -अर्पणा यू
- लोकसभा आम चुनाव-2024
- केन्द्रीय पर्यवेक्षक ने किया एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण
जोधपुर,पेड न्यूज एवं विज्ञापनों के साथ सोशल मीडिया पर भी रखें निगरानी-अर्पणा यू।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय सामान्य पर्यवेक्षक अपर्णा यू (आईएएस) ने गुरुवार को सूचना केंद्र में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अपर्णा ने प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव के लिए उम्मीदवारों एवं पार्टियों द्वारा किये जा रहे चुनाव खर्च के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।
यह भी पढ़ें – हादसों में तीन की मौत
पर्यवेक्षक ने विज्ञापन अधिप्रमाणन, सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों व पार्टी द्वारा किये जा रहे प्रचार व चुनाव के दौरान खर्च की जा रही राशि को संबंधित उम्मीदवार व राजनैतिक पार्टी के खर्चे में शामिल करने के कार्यों का भी अवलोकन किया। एमसीएमसी प्रकोष्ठ के सह प्रभारी (जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी) प्रवीण प्रकाश चौहान ने जानकारी दी कि प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न टीवी चैनल, केबिल चैनल,एफएम चैनल पर किसी प्रकार का राजनैतिक विज्ञापन तथा चुनाव प्रचार पट्टी इत्यादि पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पर्यवेक्षक ने एमसीएमसी प्रकोष्ठ द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा निर्देशित किया कि जैसे- जैसे चुनाव प्रचार गति पकड़ेगा,उसी के अनुरूप सर्तक रहकर राजनैतिक दल व संबंधित उम्मीदवार के खर्च में राशि शामिल करवाने का कार्य किया जाए। निरक्षण के दौरान एमसीएमसी में नियुक्त शिफ्ट प्रभारी तेजेंद्र सिंह सोलंकी,मुनेन्द्र श्रीवास्तव,भूपेन्द्र सिंह संखला सहित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews