जोधपुर माली संस्थान के चुनाव संपन्न
जोधपुर,माली संस्थान जोधपुर के संगठन मंत्री पद का चुनाव रविवार 22 जनवरी को सुमेर शिक्षण संस्थान महामन्दिर में सम्पन्न हुआ, जिसमे कालूराम सोलंकी एवं मनीष गहलोत दो प्रत्याशी थे। कालूराम सोलकी को 1674 मत एवं मनीष गहलोत को 330 मत प्राप्त हुए, 13 मत खारिज हुए।
ये भी पढ़ें- एडीएमएच में यूरो डायनेमिक स्टडी के लिए 20 लाख की मशीन स्थापित
माली संस्थान जोधपुर के पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन पूर्व में हो चुका है। प्रेम सिंह परिहार (अध्यक्ष),इन्द्रजीत सिंह गहलोत (उपाध्यक्ष),धर्म सिंह गहलोत (कोषाध्यक्ष),नरेन्द्र सिंह परिहार, योगेश गहलोत (मंत्री),चम्पालाल सुन्देशा (संयुक्त मंत्री) के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews