Doordrishti News Logo

इंस्टाग्राम से संपर्क कर जोधपुर के सुनार से ठगी,42 ग्राम सोने के आभूषण लेकर चंपत

  • पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को बीकानेर से पकड़ा
  • पुलिस अभिरक्षा में लिया

जोधपुर(डीडीन्यूज),इंस्टाग्राम से संपर्क कर जोधपुर के सुनार से ठगी,42 ग्राम सोने के आभूषण लेकर चंपत। सोशल मीडिया के जरिए जोधपुर के सुनार से संपर्क कर पीले धातु को असली सोना बताकर ठगी कर ली गई। खुद का नाम पता भी गलत बताया। जोधपुर के सुनार से बदले में 42 ग्राम असली सोने की 15 रखडिय़ां ले गया।

स्थानीय सुनार ने जब उसके दिए गए धातु को चेक करवाया तो वह नकली सोना निकला। इस बारे में महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी गई। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को बीकानेर से पकड़ा गया।

महामंदिर थाने के हैडकांस्टेबल शोभाराम ने बताया कि मामले में कायस्थों का मोहल्ला रामदेव चौक नवचौकियां निवासी नवीन सोनी पुत्र टीकमदास सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ था। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को योगेश उर्फ मोहित बताया। खुद के पास में सोने की बिस्किट होना बता कर बदले में सोने के जेवरात चाहे थे। खुद के पास में 42 ग्राम सोने की ईंट होना बताया।

इस पर बाद में दोनों के बीच वार्तालाप होने पर आभूषण अर्जेंट में चाहिए कहा था। तब 22 अगस्त को योगेश उर्फ मोहित बने व्यक्ति ने खुद को अहमदाबाद से जोधपुर आना बताया और जल्दी से आभूषण देने की बात की थी। तब रात के समय में नवीन सोनी उसके पास में पावटा स्थित सनसिटी अस्पताल के पास में मिला। उससे 42 ग्राम सोने की ईंट ली थी और बदले में इतने ही ग्राम की 15 सोने की रखड़ी ले ली। फिर वहां से चला गया।

संदिग्ध बाइक सवार युवकों के पास मिली अवैध देशी पिस्टल

नवीन सोनी ने जब ईंट को चैक करवाया तो पता लगा कि यह नकली थी। इस पर महामंदिर थाने में मामला दर्ज करवाया। हैड कांस्टेबल शोभाराम ने बताया कि धोखाधड़ी सामने आने पर आरोपी की तलाश आरंभ करते हुए उसे बीकानेर से दस्तयाब कर पकड़ा गया। आरोपी मूल रूप से चूरू जिले के वार्ड नंबर 6 सुनारों की गली निवासी गौरव पुत्र रतनलाल सोनी है। उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।

धातु पर चढ़ाया सोने का जोळ 
आरंभिक पड़ताल में सामने आया कि धातु पर सोने का झोळ चढ़ाया हुआ था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह झोळ चढ़ा सोना किसी अन्य से लेकर आया था,मगर उसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। उससे अब सोने की रखडिय़ां बरामदगी के प्रयास जारी है।

खुद ने ही किया था इंस्टाग्राम पर संपर्क 
आरोपी को यह झोळ चढ़ा धातु बेचना था,तब उसने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पर नंबर तलाशे और नवीन सोनी से संपर्क किया था।

Related posts:

महाप्रबंधक अमिताभ ने जोधपुर में की विकास कार्यों की समीक्षा

November 18, 2025

राज्य को तीसरी बार जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार,राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

November 18, 2025

पास पास बने दो भाईयों के मकान में चोरों ने लगाई सैंध आभूषण और नगदी चोरी

November 18, 2025

रिक्तिया भैरूजी पुल पर बाइक स्लीप होने से घायल की मौत

November 18, 2025

रात को बदमाशों के बीच हुआ घमासान बचने के लिए भागे बदमाशों की एसयूवी ट्रक से भिड़ी

November 17, 2025

नकबजनी का मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

November 17, 2025

शातिर दुपहिया वाहन चोर गिरफ्तार,तीन बाइक बरामद

November 17, 2025

जोधपुर-जैसलमेर हाईवे पर सात ड्रम डीजल और पिकअप की लूट

November 17, 2025

एडीसीपी मुख्यालय सुनील के. पंवार ने संभाला कार्यभार

November 17, 2025