जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की गोदभराई की रस्म

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा
  • मातृत्व सम्मान की मिसाल

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की गोदभराई की रस्म। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शेरगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोइन्तरा में आयोजित एकदिवसीय जनकल्याण शिविर में एक संवेदनशील और मानवीय क्षण तब देखने को मिला जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गर्भवती महिला पुष्पा कंवर पत्नी प्रेम सिंह की गोदभराई की रस्म अपने कर कमलों से निभाई और उन्हें स्मृति पत्र भेंट किया।

यह पल न केवल मातृत्व का सम्मान था,बल्कि यह दर्शाता है कि सरकार केवल योजनाओं के आंकड़े नहीं गिनती,बल्कि संवेदनाओं से जुड़कर आमजन के जीवन में सहभागिता भी निभाती है।

संवेदना और सम्मान का अद्वितीय संगम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा गोदभराई की रस्म निभाना पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत की सच्ची अभिव्यक्ति है, जहां अंतिम व्यक्ति के जीवन को भी गरिमा और गौरव के साथ देखा जाता है। पुष्पा कंवर की आंखों में भावुकता और सम्मान का जो मिला-जुला भाव था,वह इस अनमोल पल को यादगार बना गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की सराहनीय पहल
शिविर के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी शेरगढ़ विशना राम चौधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर की रिपोर्ट और महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को प्रस्तुत की। विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में मातृ-शिशु स्वास्थ्य,पोषण और महिला सशक्तिकरण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई।

मुख्यमंत्री का संदेश हर माँ को मिले सम्मान और सुरक्षा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा हमारी सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं लागू करना नहीं, बल्कि हर परिवार,हर माँ और हर बच्चे के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। मातृत्व के इस पवित्र क्षण में सहभागी बनना मेरे लिए भी एक भावनात्मक अनुभव है।

जोधपुर: सूरसागर विधानसभा के वार्ड 27 में 1 करोड़ 9 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ

मातृत्व का सम्मान,समाज की समृद्धि का आधार
पुष्पा कंवर की गोदभराई की रस्म में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सहभागिता इस बात का प्रतीक है कि सरकार जब संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ती है,तो जनकल्याण केवल कागजों तक सीमित नहीं रहता,बल्कि वह जनमानस के हृदय तक पहुँचता है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा का यह पल समाज में सम्मान, संवेदना और सेवा के मूल्य स्थापित करने की दिशा में एक सशक्त पहल रहा।