जोधपुर: मनरेगा कार्य समय में हुआ बदलाव
- मनरेगा कार्य अब सुबह 5:30 से दोपहर 12:30 तक
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: मनरेगा कार्य समय में हुआ बदलाव। राजस्थान में बढ़ती गर्मी और तापमान की तीव्रता को ध्यान में रखते हुए,महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों के लिए कार्य समय में परिवर्तन किया गया है। यह निर्णय आयुक्त,ईजीएस,जयपुर के निर्देशानुसार लिया गया है,जिसकी जानकारी अति.जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला परिषद जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.धीरज कुमार सिंह द्वारा दी गई।
डॉ.सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार,जोधपुर जिले में मनरेगा के कार्य अब प्रातः 5:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कराए जाएंगे। इस अवधि में विश्राम काल (ब्रेक) नहीं रखा जाएगा,ताकि श्रमिक अत्यधिक गर्मी से पूर्व अपना कार्य संपन्न कर सकें। यह नई समय-सारणी 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी।
पानी चोरी के आरोप में दस लोग गिरफ्तार
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.सिंह ने यह भी बताया कि यदि किसी श्रमिक समूह द्वारा पूर्व निर्धारित कार्य (टास्क) समय से पहले पूर्ण कर लिया जाता है,तो वे मैट के पास मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में कार्य की माप दर्ज करवाकर,समूह प्रमुख के हस्ताक्षर के पश्चात अनुमति प्राप्त कर कार्यस्थल को 11 बजे के बाद छोड़ सकते हैं।
इस संबंध में समस्त विकास अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं,जिससे नई समय-सारणी का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा सके।