Madurai-Bikaner Express will run on diverted route

जोधपुर-बठिंडा एक्सप्रेस आज से सात दिन सूरतगढ तक ही चलेगी

भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 9 ट्रिप परिवर्तित मार्ग से चलेगी

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।जोधपुर-बठिंडा एक्सप्रेस आज से सात दिन सूरतगढ तक ही चलेगी। सूरतगढ़-बठिंडा रेलमार्ग पर तकनीकी कार्य के कारण जोधपुर-बठिंडा-अबोहर- जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार से 7 ट्रिप तक आवागमन में आंशिक रद्द रहेगी। इसके साथ ही इस मार्ग की दो अन्य ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट मसूरिया की साधारण सभा 9 फरवरी को 

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सूरतगढ़-बठिंडा रेलखंड पर रंगमहल-पीलीबंगा-हनुमानगढ़- मंडी डबवाली स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन 14721,जोधपुर-बठिंडा एक्सप्रेस 23 से 29 जनवरी तक 7 ट्रिप जोधपुर से सूरतगढ़ स्टेशनों के मध्य ही संचालित की जाएगी।

वापसी में ट्रेन 14722,अबोहर- जोधपुर एक्सप्रेस 25 जनवरी से 2 फरवरी तक अबोहर के स्थान पर सूरतगढ़ से जोधपुर रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी,अर्थात ट्रेन अबोहर से सूरतगढ़ स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से होगी संचालित
-ट्रेन 19225,भगत की कोठी-जम्मू तवी एक्सप्रेस 25 जनवरी से 2 फरवरी तक 9 ट्रिप परिवर्तित मार्ग सूरतगढ़-श्रीगंगानगर-बठिंडा के रास्ते संचालित होगी तथा रायसिंहनगर,श्रीकरणपुर व श्रीगंगा नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन 19226,जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस 24 जनवरी से 1 फरवरी तक 9 ट्रिप परिवर्तित मार्ग बठिंडा-श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ होकर संचालित होगी व श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर व रायसिंहनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन 19107,भावनगर टर्मिनस- शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक जो भावनगर टर्मिनस से 26 जनवरी को प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग सूरतगढ़-श्रीगंगा नगर-बठिंडा होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में ट्रेन रायसिंह नगर,श्रीकरणपुर और श्रीगंगानगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।